स्ट्रिक्ट बहराइच उत्तर प्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
बहराइच02सितम्बर21*इंडो नेपाल सीमा समतलिया निवासियों को मिली बड़ी सौगात
* अब मिलेगी दूर संचार के माध्यम से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात
एंकर..जनपद बहराइच के इंडो नेपाल सीमा स्थित समतलिया चौकी थाना क्षेत्र नवाबगंज अंतर्गत वहां के निवासियों को दूरसंचार जियो कम्पनी का टावर के संचालन से विभिन्न प्रकार के समस्याओं से छुटकारा मिला है जबकि आजादी से आज तक इंडो नेपाल सीमा स्थित क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं का कोई ध्यान नहीं कर रहा था जिसके चलते वहां के निवासी सरकार के द्वारा दी गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता था यही नहीं पास के फुलटकरा गांव में कुछ वर्ष पहले आग लगने से सम्पूर्ण गांव के सैकड़ों घर जलकर राख हो गए थे यदि समय चलते दूरसंचार की व्यवस्था होती तो सरकार द्वारा दिया गया अग्निशमन फायर ब्रिगेड का लाभ लेकर उस गांव की दयनीय स्थिति इतनी गंभीर नहीं बन पाती, ऐसे विभिन्न प्रकार के सरकारी लाभ जैसे 102 एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस इमरजेंसी सेवा, 108 की सेवा एवं सरकार द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबर के लाभ से इंडो नेपाल सीमा निवासी लोग वंचित रह जाते थे परंतु बीते चुनाव के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी मनीष पांडे के द्वारा चुनाव के दौरान जनता के बीच में दूरसंचार व्यवस्था संचालित कराने का आश्वासन दिया गया था उनके अथक प्रयासों से दूरसंचार टावर जियो नेटवर्किंग कंपनी की सुविधा का लाभ पांडे जी ने कुछ ही दिनों में मुहैया कराने में सफलता हासिल की ,जो आज समतलिय चौकी क्षेत्र गुलरिया गांव में जिओ कंपनी का दूरसंचार टावर का उद्घाटन किया गया ।जिसमें क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे ,वहां पर मौजूद सम्मानित लोगों के द्वारा पांडे जी की इस सफलता की भूरी भूरी प्रशंसा की।
बाइट. पंकज कुमार (रिलायंस जियो आर एफ लीड)

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले