November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फिरोजाबाद23फरवरी24*26 मुकदमों के आयुध अधिनियम के मालों का विनिष्टीकरण कराया गया ।*

फिरोजाबाद23फरवरी24*26 मुकदमों के आयुध अधिनियम के मालों का विनिष्टीकरण कराया गया ।*

फिरोजाबाद23फरवरी24*26 मुकदमों के आयुध अधिनियम के मालों का विनिष्टीकरण कराया गया ।*

*एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा 26 मुकदमों के आयुध अधिनियम के मालों का विनिष्टीकरण कराया गया ।*

श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये गये माल निस्तारण अभियान केअन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 23.02.2024 को थाना मटसैना पर पंजीकृत 26 विभिन्न शस्त्र अधिनियम के अभियोगों से सम्बन्धित कुल 26 मालो को माननीय न्यायालय सिविल जज (जू0डि)/ न्यायिक मजिस्ट्रेट एफटीसी प्रथम जनपद फिरोजाबाद के आदेश दिनांक 20.12.2023 के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर , प्रभारी निरीक्षक मटसैना, व0उ0नि0 थाना मटसैना फिरोजाबाद की मौजूदगी में आयुध अधिनियम के 26 मालों को लौहार को बुलवाकर तोडवाकर नियमानुसार विनिष्टीकरण कराया गया है ।
👇