November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का16मई*जसबीर सिंह के खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी की गई, आरोपी जेल में

फाजिल्का16मई*जसबीर सिंह के खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी की गई, आरोपी जेल में

फाजिल्का16मई*जसबीर सिंह के खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी की गई, आरोपी जेल में
अबोहर, 16 मई (शर्मा): डीएसपी अबोहर संदीप सिंह, नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग को भगाने के आरोपी जसबीर सिंह पुत्र पप्पू सिंह, बिहारी लाल व गुरदीप सिंह व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में नगर थाना पुलिस ने लडक़ी व लडक़े को काबू किया। लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाये गये। लडक़े को जेल भेज दिया था। लडक़ी के परिवार वालों ने लडक़ी का मेडीकल करवाने की मांग की थी। पुलिस ने लडक़ी का मैडीकल करवाने के बाद मुकदमा नं. 66, 03.05.022 भांदस की धारा 366ए, 363, 120बी, 376 आईपीसी के तहत मामले में बढ़ौतरी की गई। इस मामले में दो आरोपी गुरदीप व बिहारी लाल वासी गद्दाडोब फरार बताये जा रहे हैं। इन्होंने जसबीर सिंह के साथ मिलकर 9वीं कक्षा की छात्रा को घर से भगाया था।
फोटो 1: पुलिस पार्टी व आरोपी