फर्रुखाबाद3अक्टूबर24*हादसे में शिक्षक की मौत*
*फर्रुखाबाद ब्रेकिंग*
हादसे में शिक्षक शाहरुख खान की मौत हो जाने से परिवार में मातम था गया। करीब 30 वर्षीय शाहरुख खान जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के मोहल्ला मोहम्मद शहीद निवासी अशफाक खान के पुत्र थे। उनकी जनपद बदायूं के ओसावां के स्कूल में पोस्टिंग थी। शिक्षक शाहरुख खान सुबह बाइक द्वारा ड्यूटी पर जा रहे थे जब वह थाना मेरापुर के ग्राम चंदुइया पानी टंकी के सामने से गुजर रहे थे उसी समय ट्रैक्टर की ट्राली में लोहे के पाइप ले जाए जा रहे थे शिक्षक का सिर लोहे के पाइप से टकरा गया जिससे वह सड़क किनारे जा गिरे। 108 एम्बुलेंस से घायल शिक्षक को सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। अचरा चौकी इंचार्ज ने घटना की जांच पड़ताल के बाद परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिजन अस्पताल पहुंचे ही शाहरुख के शव को देखकर बुरी तरह बिलखने लगे। शाहरुख हेलमेट नहीं लगाए थे यदि वह हेलमेट लगाए होते तो शायद उनकी जान बच जाती।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*