प्रयागराज25फरवरी*उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के भाई अशरफ का प्रयागराज कनेक्शन खंगालने बरेली पहुंची STF*
प्रयागराज में शुक्रवार को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या की गई थी। इस मामले में बरेली जिला जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी नामजद किया गया है। मुख्यालय से मिले इनपुट के बाद शनिवार को एसटीएफ की स्थानीय इकाई ने जिला जेल पहुंचकर अशरफ की कुंडली खंगाली।
अतीक अहमद का भाई करीब ढाई साल से जिला जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। उसे सुरक्षा कारणों के चलते प्रयागराज की नैनी जेल से यहां स्थानांतरित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज की घटना की जांच के दौरान एसटीएफ को इस कांड के संबंध में अशरफ से जुड़े इनपुट मिले तो स्थानीय टीम से संपर्क साधा गया। इसके बाद शनिवार सुबह ही एसटीएफ की टीम जिला जेल पहुंच गई। इसके साथ ही अशरफ के किसी से मिलने और बैरक से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
*मुलाकात करने वालों का खंगाला गया ब्योरा*
कोर्ट की अनुमति न होने के कारण एसटीएफ की टीम अशरफ से तो नहीं मिल सकी लेकिन जेल प्रशासन से उसकी गतिविधियों का पूरा ब्योरा जुटाया गया। इसमें वह कब और कहां पेशी पर गया, उससे कब-किसने मुलाकात की। फोन पर किसी व्यक्ति से बातचीत हुई या नहीं। इसमें सबसे ज्यादा फोकस उसकी तीन महीने की गतिविधियों पर ज्यादा रहा। एसटीएफ ने पूरा ब्योरा जुटाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*