प्रयागराज22अगस्त25*प्रयागराज में बड़ा साइबर अटैक, मीडिया ग्रुप्स को हैक कर एसबीआई बैंक के नाम से भेजे जा रहे फर्जी लिंक
प्रयागराज। शहर में साइबर अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह से मीडिया जगत से जुड़े कई ग्रुप्स को निशाना बनाकर बड़ा साइबर अटैक किया है। जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व पत्रकारों से जुड़े ग्रुप्स को हैक कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नाम से फर्जी लिंक साझा किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी लगातार ग्रुप्स को हैक कर रहे हैं और लिंक पर क्लिक करने वालों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह लिंक देखने में PDF जैसा लगता है, जबकि वास्तव में यह फर्जी है और डेटा चोरी का जरिया हो सकता है।
इस घटना से पत्रकारों और आम नागरिकों में दहशत फैल गई है। सभी से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और तुरंत संबंधित ग्रुप एडमिन को सूचित करें।
साइबर सेल से अपील
स्थानीय पत्रकारों और नागरिकों ने प्रयागराज साइबर सेल से तत्काल संज्ञान लेने, हैकिंग की जांच कराने और साइबर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें