November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज20जून*युoपीo बोर्ड परीक्षा में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया टाॅप,

प्रयागराज20जून*युoपीo बोर्ड परीक्षा में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया टाॅप,

प्रयागराज20जून*युoपीo बोर्ड परीक्षा में पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया टाॅप,

प्रबंधक ने विद्यार्थियों के परिश्रम एवं अथक प्रयास की सराहना की पूर्व की भांति विद्यालय ने वर्तमान सत्र में भी अपनी गरिमा को कायम रखा*
आपको बता दें कि कौशाम्बी एवं प्रयागराज बार्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज (गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज)पूरामुफ्ती प्रयागराज सत्र 2021-22 का हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अत्यधिक उत्साह वर्धक एवं शत्-प्रतिशत रहा,विद्यालय के प्रबंधक डॉ प्रभु शंकर शुक्ला ने विद्यार्थियों द्वारा किये गए परिश्रम एवं अथक प्रयास की सराहना की पूर्व की भांति विद्यालय ने वर्तमान सत्र में भी अपनी गरिमा को कायम रखा,विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा किये गए सार्थक प्रयास की सराहना की वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ श्वेता पाठक ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही अध्यापक/अध्यापिकाओं को उनके सार्थक प्रयास के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की हाई स्कूल के टॉपर्स विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से यश केशरवानी 86.8%,वर्तिका केशरवानी 84.1%,अनन्या गुप्ता 83.8%,अभिजीत पटेल 83.6%,राजकुमार 82.8%,तपन गुप्ता 81.8%,अंकुश पटेल 81%,हर्षवर्धन पटेल 80.5%,विकास कुमार 79.1%,आयुष श्रीवास्तव 79%,अनुशिखा पाण्डेय 78.8%,वंश केशरवानी 78.8%,अनुज केशरवानी 78.5%,नवनीत सिंह 78.1%,मुस्कान सिंह 77.8%,अन्तलेश कुमार 77.8%,आलोक कुशवाहा 77.6%,सेजल दिवाकर 77.6%,साहिल साहू76.6%,जगेन्द्र सिंह 76.1%,अनिकेत मौर्य 76.3%,नगेन्द्र सिंह 75.8%,सत्यम सिंह 75.3%,सौरभ मौर्य 77.3%,एवं इण्टरमीडिएट में टॉपर्स छात्र छात्राओं में जगदम्बा गौतम 76.4%,पायल गुप्ता 76%,अंजली सिंह 75.2%,केशव केशरवानी 75.8%,निधि मिश्रा 74.8%,अमित कुमार 73.8%,सिमरन 73.4%,प्रभाकर सिंह पटेल 72.6%, इत्यादि रहे।

*रिपोर्ट:राजेश कुमार*