August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*

प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*

प्रयागराज10अगस्त25*गाजे-बाजे के साथ विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन*

प्रयागराज। मुंगारी ग्रामसभा में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन भारतीय किसान यूनियन (आज़ाद हिन्द) के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश यशस्वी श्री प्रभात कुमार सिंह जी निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रयागराज श्रीमती मधू आदिवासी एवं जिला सचिव प्रयागराज सुषमा आदिवासी तथा समाजसेवी बड़े लाल आदिवासी के नेतृत्व में बड़े ही सदभाव एवं उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। गाजे-बाजे और जुलूस के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु आदिवासी व जिला सचिव सुषमा आदिवासी की विशेष भूमिका रही। विशेष सहयोगी युवा महामंत्री प्रयागराज कामरान सिद्दीकी तहसील महामंत्री साहेब आलम करछना आदि रहे।विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह जी एवं युवा जिलाध्यक्ष प्रयागराज प्रतीक सिंह कोयल आदि संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं किसानों तथा शुभचिंतक मौजूद रहे। ग्रामीणों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम में भाग लेकर एकजुटता और समर्थन का संदेश दिया। मौके पर भारतीय किसान यूनियन (आज़ाद हिन्द) और प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह के समर्थन में जोरदार नारेबाज़ी भी हुई।
जय जवान जय किसान प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री प्रभात कुमार सिंह जी ज़िंदाबाद
भारतीय किसान यूनियन आज़ाद हिन्द जिंदाबाद
*रिपोर्टर – बालेन्द्र कुमार बलराम समाचार नेशन टीवी रिपोर्टर की खास खबर मुगारी करछना प्रयागराज*