प्रयागराज1नवम्बर25*सीएम के आदेश पर दर्ज हुई हत्या की FIR, कमिश्नरी पुलिस के पास जांच कर समय नहीं*!!
प्रयागराज* विगत 26 सितंबर को करछना थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर हुई प्रतापगढ़ के गड़वारा क्षेत्र के ट्रक ड्राइवर विजय पांडे की हत्या में सीएम के आदेश पर पुलिस ने डेढ़ महीने बाद हत्या का अभियोग पंजीकृत तो कर दिया।
* लेकिन FIR में दर्ज आरोपियों से पूछताछ और हत्याकांड की सच्चाई अभी तक पुलिस उजागर नहीं कर पाई है।
* मृतक की पत्नी सीएम के जनता दरबार में हुई थी पेश, तब जाकर पुलिस ने दर्ज किया था हत्या का मुकदमा।
* पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट चोटों के निशान घटना स्थल पर हुई उथलपुल से स्पष्ट हत्या जैसे संगीन मामले में भी पुलिस किए हैं खामोशी अख्तियार।
* FIR में दर्ज आरोपियों से पुलिस की पूछताछ न कर पाना खड़े कर रहा है कई सवाल।
* कमिश्नरी पुलिस के रवैए से निराश मृतक के परिजन सीएम योगी के समक्ष दोबारा पेश होने की कर रहे हैं तैयारी।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।