July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़14जनवरी*बाइक चोरों से कुंडा कोतवाली पुलिस के क्या है रिश्ते*

प्रतापगढ़14जनवरी*बाइक चोरों से कुंडा कोतवाली पुलिस के क्या है रिश्ते*

प्रतापगढ़14जनवरी*बाइक चोरों से कुंडा कोतवाली पुलिस के क्या है रिश्ते*

*बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से बाइक चोरी होने के बाद मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को थाने से लौटाया*

*दो दिन कोतवाली का चक्कर लगाने के बाद कुंडा कोतवाली में नहीं मिले कोतवाल*

*प्रतापगढ़* जिले के कुंडा कोतवाली के बीओबी बैंक से 11 जनवरी की दोपहर लगभग तीन बजे एक बैंक ग्राहक की बाइक चोरी हो गई है

जानकारी के मुताबिक कुंडा तहसील के अधिवक्ता श्याम कृष्ण पांडेय की बाइक लेकर सुशील कुमार मिश्रा पत्रकार 11 जनवरी की दोपहर बैंक गए थे बैंक के बाहर बाइक खड़ी कर दूसरी मंजिल पर स्थित बैंक के अंदर संबंधित कार्य के लिए गये थे | बैंक का कार्य खत्म कर बैंक से बाहर आने पर बाइक गायब मिली बाइक चोर गैंग के सदस्यों ने उनकी बाइक को पार कर दिया था | बाइक चोरी की घटना BOB बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद है लेकिन कुंडा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाल कर चोर का पता लगाने का प्रयास नहीं किया है मामले की तहरीर लेकर सुशील कुमार मिश्रा कुंडा कोतवाली पहुंचे जहां कोतवाल मौजूद नहीं थे मौके पर मौजूद एसएसआई राज्याभिषेक मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करने से इनकार करते हुए ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करने की सलाह पीड़ित को दी है कोतवाली पुलिस के इस कारनामे से बाइक चोर गैंग के सरगना के हौसले बुलंद हैं और चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कुंडा कोतवाली में तैनात एसएसआई राज्याभिषेक मिश्रा के कारनामे को संज्ञान लेते हुए जहां बाइक चोर गैंग का खुलासा करना होगा वही पीड़ितों का मुकदमा ना दर्ज कर उन्हें कोतवाली से वापस कर देने वाले एसएसआई को कठोर दंड देना होगा
*सुशील मिश्रा पत्रकार कौशांबी 9807581002*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.