पूर्णिया बिहार7जनवरी25*अवैध शराब के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई। 23.250 लीटर विदेशी शराब बरामद।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना के रात्रि गश्ती पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब लेकर डगरूआ बैरियर की तरफ आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस पदाधिकारी द्वारा डगरूआ बैरियर के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बायसी की तरफ से आ रहे थे जिन्हें रूकने का ईशारा किया गया तो उनके द्वारा मोटरसाइकिल नहीं रोका गया। पुलिस वाहन से उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपने हाथ में लिए हुए झोले को फेंक दिया एवं दोनों व्यक्ति अंधेरे / कोहरे का फायदा उठाकर भाग गये। तत्पश्चात झोले की विधिवत तलाशी ली गई तो झोले से कुल-23.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्त किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
इस सम्पूर्ण कारवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रशंसनीय रही है। पुलिस पद भूमिका सराहनीय एवं
बरामदगी :-
1. विदेशी शराब-23.250 लीटर
छापामारी दलः-
1. पु०अ०नि० नुर मोहम्मद खाँ,
2. गृहरक्षक / 10573-गाजो लाल पासवान,
3. गृहरक्षक/9974-गुलजारी लाल नन्दा,
4. गृहरक्षक/8975-विजय कुमार, सभी थाना डगरूआ ।
जन विश्वास संकल्प हमारा
पूर्णियाँ पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….