पूर्णिया बिहार 7 जनवरी 25*10 मामलों की सुनवाई 6 मामलों में पति-पत्नी के बीच मेल मिलाप ।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार। शादी के बाद जब नव विवाहित ससुराल पहुंची तो उसके ससुराल वालों ने उसे फकीर की बेटी फकीर की बेटी कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया वह फोन पर अपनी मां को इस बात की जानकारी दी तो मां ने कहा कि तुम अपने घर चले आओ मां की बातों को भी नजरअंदाज का मैं ससुराल में पड़ी रही और प्राय नित्य ही यह सुनती रही कि फकीर की बेटी हो तुम्हारे मां-बाप ने शादी में ठग लिया उधर पति भी शराबी था शराब भी करके आता और पत्नी को मारपीट करता नित्य गली बलोच मारपीट से तंग आकर पत्नी मायके चली गई मायके जाने के पीछे एक कारण और भी था उसने बेटी को जन्म दिया बेटी को जन्म देने पर ससुराल वाले नाराज हो गए और कहने लगे कि हमारा वंश कैसे चलेगा तुमने बेटी पैदा क्यों किया उसके बाद वह पुनः गर्भवती हुई तो यह सोचकर ससुराल वालों ने उसका गर्भपात करवा दिया कि शायद आगे भी बेटी को ही जन्म देगी शराबी पति की मारपीट से तांग आकर वह मायके चली आई 3 साल देखते देखते बीत गया किंतु पति या ससुराल वाले बीदगी के लिए नहीं आए आपके पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की चर्चा अखबारों में पढ़ने को मिली जिससे ज्ञात हुआ की वर्षों से बिछड़े हुए पति-पत्नी को मिलने का काम होता है तब मैं एसपी साहब के यहां आवेदन किया एसपी साहब ने अपने अंदर चल रहे पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास मामले को सुलझाने के लिए भेज दिया जहां पति ने अपनी गलती स्वीकार की और केंद्र के समक्ष अपनी पत्नी को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी भी शराब पीकर वह पत्नी के साथ मारपीट या गाली गलौज नहीं करेगा शान प्रकार तीन वर्ष से अलग रह रही पत्नी पति के साथ जाने के लिए तैयार हो गया और केंद्र से खुशी-खुशी अपने ससुराल के लिए प्रस्थान कर गई मीरगंज थाना की पत्नी थी और सरसी थाना का पति था मामले को सुलझाने में केंद्र की सं य जिका का सब महिला थाना अध्यक्ष सुधा कुमारी सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति बसंती जीनत रहमान सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रीना कुमारी एवं नारायण कुमार गुप्ता ने अ हम भूमिका निभाई
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*