पूर्णिया बिहार 5 जनवरी24* कसबा थाना द्वारा लूट कांड सफल उद्वेदन चार अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल चैनल यूपी आज तक पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णियाबिहार। वादी मिथुन कुमार रविदास, पिता-गणेश रविदास, ग्राम-शिशिया डुमरिया, पोस्ट-झौआ, थाना-कदवा, जिला-कटिहार जो बंधन बैंक शाखा गढ़बनैली में आर०ओ० पद पर कार्यरत हैं, दिनांक-27.12.2024 को ग्राम गिदरमारी से ग्रुप का 1,40,000/- रुपया कलेक्शन कर अपने मोटरसाईकिल से वापस जाने के क्रम में गिदरमारी से एक किलोमीटर आगे कच्ची सड़क पर दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर 1,40,000/- रुपया, एक मोबाइल, एक टैब, आई कार्ड, आधार कार्ड एवं बंधन बैंक से संबंधित अन्य कागजात एवं डायरी लूट लेने का मामला कसबा थाना में प्रतिवेदित हुआ था। घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए लूटे गए सामान के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-समत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में कसबा थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय रही है।
गिरफ्तारीः-
1. मोहसीन उर्फ मो० मोहसान, उम्र 28 वर्ष, पिता मो० जमशेद, सा०-चातर, वार्ड नं0-13, थाना-अररिया नगर, जिला-अररिया।
2. मो० मंजर, उम्र-19 वर्ष, पिता-मो० • पिता-मो० सुलतान जिला-अररिया। सुलतान, सा०-चातर, वार्ड नं0-13, थाना-अररिया नगर,
3. मो० हैदर, उम्र 25 वर्ष, पिता मो० हनीफ, सा०-चातर, वार्ड नं0-13, थाना-अररिया नगर, जिला-अररिया।
4. उस्मान गनी, पिता-मो० गनी, सा०-गिदरमारी, वार्ड नं0-08, थाना-जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ।
बरामदगीः-
1. लूटी गई मोबाइल -01
2. लूटा गया आधार कार्ड, बैंक डायरी एवं अन्य कागजात
3. देशी कट्टा-01 (घटना कारित करने में प्रयुक्त)
4. जिन्दा कारतुस-02 (घटना कारित करने में प्रयुक्त) प्रयुक्त)
5. मोटरसाईकिल – 01 (घटना कारित करने में प्रयुक्त)
कल्प हमारा
आपराधिक इतिहासः-
1. अररिया नगर थाना कांड सं0-558/24, दिनांक-05.11.2024 धारा-309 (4) बी०एन०एस०
छापामारी दलः
1. पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष, अजय कुमार अजनबी, कसबा थाना ।
2. पु०अ०नि० विजय कुमार कसबा थाना ।
3. पु०अ०नि० शिवम कुमार कसबा थाना ।
4. परि० पु०अ०नि० निशा कुमारी कसबा थाना ।
5. सि० प्रफुल्ल कुमार कसबा थाना
6. सि० मनीष कुमार कसबा थाना
7. जिला तकनीकी शाखा।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग