पूर्णिया बिहार 27 नवंबर24* निजी विद्यालयों के सामने आ रहे विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार 2019 -20 से 2023-24 के लिए आरटीई निधि की प्रतिपूर्ति बार-बार पूछताछ और प्राथमिक शिक्षा निदेशक तथा बिहार के शिक्षा मंत्री को भेजे गए कई पत्रों के बावजूद लंबित है। वर्तमान स्थिति : निधि जारू करने के संबंध में सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है अन्य राज्यों से तुलना : जबकि अन्य राज्यों ने पहले ही निजी विद्यालयों को आर टी इ प्रिति पूर्ति वितरण कर दी है बिहार में स्थिति अनिश्चित बनी हुई है संगठन ने बिहार सरकार से निजी स्कूलों पर वित्तीय दबाव कम करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लंबित धनराशि को तुरंत जारी करने का आग्रह किया
U -DISE PLUD पोर्टल और APAAR ID सिस्टम की चुनौतियां
संगठन ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि एक ही प्रविष्टि में सभी आवश्यक विवरण एकत्र करने के लिए एक एकीकृत प्रणाली लागू करनी चाहिए जिससे स्कूलों पर प्रशासनिक बोझ कम हो। एसोसिएशन ने सरकार के सभी पत्र स्कूलों को U -DISE कोर्ट जारी करने में तेजी लाने का मांग करती है संगठन निजी स्कूलों के प्रति शिक्षा विभाग के रवैया की कड़ी निंदा करता है जिसमें अक्सर अनावश्यक और दूरी वाली आज की कार्रवाई शामिल होती है प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन बिहार सरकार और शिक्षा विभाग से इन महत्वपूर्ण उपरोक्त मुद्दों पर रखकर निर्णय लिया जाए संबंधित करने का आह्वान करता है निजी स्कूलों के लिए एक सहायक वातावरण बने उन की स्वायत्तता सुनिश्चित करने और उन्हें बिना किसी रूकावट के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में समक्ष बनाने के लिए इन चुनौतियों का समाधान करना आवश्यक है संगठन निजी स्कूलों के अधिकारियों की वकालत करने और बिहार में शिक्षा की बेहतरीन के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह सचिन निवेश गिलगात कोषाध्यक्ष राकेश कुमार झा संरक्षक उदय प्रसाद सिंह मनोरंजन सिंह ऋतुराज आनंद विनीत सिंह बबलू झा जितेंद्र साह के अलावा एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें