पूर्णिया बिहार 22 मई 25 * फर्जी खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉड का पैसा मंगवाने वाले एक व्यक्ति को साइबर थाना के द्वारा किया गया गिरफ्तार
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार।रौशन कुमार पासवान, पिता शिवन पासवान, सा० पासवान टोला, थाना मधुबनी, जिला पूर्णियाँ के द्वारा साईबर थाना पूर्णियाँ को सूचित किया गया कि सोनू कुमार नाम का एक व्यक्ति बहुत सारा व्यक्ति का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड प्राप्त कर उनके नाम से बिना उनकी जानकारी के खाता खुलवाकर साईबर फ्रॉड का पैसा ट्रान्सफर करवाता है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राइम पूर्णियाँ के द्वारा एक SIT का गठन किया गया। गठित SIT के द्वारा मधुबनी थाना के सहयोग से सोनू कुमार को साईबर थाना लाया गया। वादी के आवेदन पर अभियुक्त सोनू कुमार के विरूद्ध साईबर थाना काण्ड सं0 39/25 दिनांक 22.05.25 धारा 318(2)/318(4)/319(2)/338/340(2) BNS एवं 66 (सी) / 66 (डी) IT ACT अंकित करते हुए सोनू कुमार झा, पिता आनंद झा, सा० बेलवा, चम्पावता, थाना सरसी जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…