पूर्णिया बिहार 22 फरवरी25* नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई। तीन स्मैक तस्कर 4. ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चला कर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में दिनांक-21.02.2025 को जानकीनगर थाना अंतर्गत पछियारी टोला जे०बी०सी० नहर के बगल में कुछ व्यक्ति हेरोईन (स्मैक/ब्राउन शुगर) की चोरी-छिपे खरीद-बिक्री कर रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकरी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष के द्वारा तीन मादक पदार्थ तस्कर 1. चंदन कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-दिनेश शर्मा, सा० जे०बी०सी०, वार्ड नं0-3, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ। 2. संतोष कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता-स्व० अशोक कुमार दास, सा०-गंगापुर, वार्ड नं0-14 थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ। 3. राकेश कुमार उर्फ लुटन कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता-सुखदेव ठाकुर, सा०-कारी मंडल टोला, वार्ड नं0-15, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ को 4.00 ग्राम स्मैक, तीन मोबाईल एवं नकद-300/- रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुछ-ताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा स्मैक / ब्राउन सुगर तस्करी के BACKWARD/FORWARD LINKAGE का खुलासा किया गया है। जिस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
सहारनपुर16अक्टूबर25*18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए आतिशबाज़ी की बिक्री हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहा खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*जागरूक बेहट विधायक उमर अली खान को हज़ारों लोगों का सलाम और धन्यवाद