पूर्णिया बिहार 15 मई 25* रात को सोया बालक सुबह 4: बजे बिस्तर से गायब, घर में मातम
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया जिला अंतर्गत नगर परिषद कसबा वार्ड नंबर 16 गुडरी बाजार में एक दर्दनाक दिल को दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है । राजीव कुमार उर्फ लड्डू मांझी का 15 वर्षीय बालक अभिनव कुमार अपने माता-पिता के साथ रात में खाना खाकर अपना बेड रूम में सोया था रोज आना की तरह उनके पिता राजीव कुमार उर्फ लड्डू मांझी सुबह 4: जब अपने लड़के अभिनव कुमार को जगाने गया तो देखा कि लड़का बिस्तर से गायब है कमरे का पंखा भी चल रहा था और मोबाइल भी बिस्तर पर पड़ा था ।
इस संबंध में राजीव कुमार उर्फ लड्डू मांझी ने बताया की मेरा लड़का अभिनव कुमार राजस्थान में पढ़ाई करता था फरवरी महीना में राजस्थान से घर आया था राजीव कुमार उर्फ लड्डू मांझी ने बताया कि मेरा लड़का जो वस्त्र पहना हुआ था उसी वस्त्र में लापता हो गया है ।
कुछ देर के बाद ही परिवार वालों में मातम छा गया , रोते रोते-रोते परिवार वालों का बुरा हाल हो गया है बंटी मांझी द्वारा कसाब थाना में आवेदन देकर बेटे की बरआमदगी की गुहार लगाई गई है।
More Stories
नई दिल्ली15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।
भागलपुर15मई25*मजदूरों की गुलामी का दस्तावेज लेबर कोड्स के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने की कार्यकर्ता कन्वेंशन*
नई दिल्ली15मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10.30 बजे की बड़ी खबरें…