पटना23सितम्बर23*पटना में डेंगू के बढ़ते मरीजों के बीच हड़ताल पर गए सफाई कर्मी, रखी ये मांगें
Patna : बिहार में डेंगू का मामला काफी बढ़ा हुआ है और राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. पटना में प्रतिदिन 100 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. पटना में डेंगू के मामलों की संख्या 800 से अधिक है. ऐसे में जहां शहर की साफ सफाई नगर निगम की प्रमुख जिम्मेदारी है, इसी बीच नगर निगम के सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. लगभग 8000 सफाई कर्मी हैं, जो हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि इस दौरान भी पटना नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बरकरार रखने के लिए सफाई कर्मियों द्वारा लगातार सफाई की जा रही है.
शहर में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए भी लगातार टीम एक्टिव है. डॉक्टरों की मॉनिटरिंग में नगर निगम द्वारा प्रतिदिन फॉगिंग किया जा रहा है. मशीनों द्वारा सड़कों की धुलाई की जा रही है. एवं डोर टू डोर वाहनों से कूड़ा उठाव भी दिन के साथ रात्रि में भी सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके साथ ही शहर में डेंगू को देखते हुए फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए भी लगातार टीम एक्टिव है.
संवाददाता:- मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक✍🏻
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,