पटना18जुलाई25* राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
*पटना: राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पारस अस्पताल में घुसकर कुख्यात अपराधी चन्दन मिश्रा की हत्या करने वाले शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पटना से ही गिरफ्तार किया गया है।*
*गौरतलब है कि चन्दन मिश्रा की हत्या अस्पताल परिसर में घुसकर की गई थी, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी थी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तौसिफ को चिन्हित किया गया था।*
*फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। संभावना है कि इस गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सकेगा…*
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।