पंजाब28जनवरी*बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस महिला उम्मीदवार राजिन्द्र कौर ने नामांकन पत्र भरा
अबोहर 28 जनवरी (शर्मा): बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस महिला उम्मीदवार राजिन्द्र कौर पत्नी सुरजीत सिंह राजपुरा ने अपने वकील जयदयाल कांटीवाल , राजिन्द्र कुमार व मुंशी हनुमान के साथ अपना नामांकन पत्र विक्रमजीत सिंह शेरगिल की उपस्थिति में भरा। उन्होने कहा कि पहली बार बल्लुआना क्षेत्र से कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार को टिकट दी है। वह दिन रात करके बल्लुआना क्षेत्र की काया पलट देगी। क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जायेगी उन्होने लोगों से अपील की है कि उन्हें वोट देकर जीत दिलायें। उन्होने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में बिजली के बिल माफ किये हैं और बिजली के रेट कम किये हैं। उन्होने महिलाओं के लिये पैंशन 500 से 1500 रूपयेकी है और लडकियोंके लिये शगुन स्कीम बढाई है। इस अवसर पर डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह व सदर थाना प्रभारी इन्द्रजीत कौर व पुलिस पार्टी उपस्थित थे।
फोटो नं 2, राजिन्द्र कौर नामांकन पत्र भरती
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*