June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28जनवरी*अकाली दल के उम्मीदवार डा. महिंद्र रिणवा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

पंजाब28जनवरी*अकाली दल के उम्मीदवार डा. महिंद्र रिणवा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

पंजाब28जनवरी*अकाली दल के उम्मीदवार डा. महिंद्र रिणवा ने दाखिल किया नामांकन पत्र
अबोहर 28 जनवरी (शर्मा): अबोहर विधानसभा सीट से शिरोमणी अकाली दल-बसपा के सांझे उम्मीदवार डा. महिंद्र रिणवा ने शुक्रवार को एसडीएम कम चुनाव अधिकारी अमित गुप्ता के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। जबकि शिअद सर्कल शहरी के अध्यक्ष सुरेश सतीजा ने डा. रिणवा के कवरिंग कंडीडेट के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. रिणवा ने कहा कि शहर को भयमुक्त करना है। इस मौके पर डा. रिणवा के समर्थक एडवोकेट वरिंद्र ग्रोवर व विजय रिणवा , सुरेश सतीजा, अनिल सतीजा, एडवोकेट अशोक नरूला ,बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरीन कडवासरा, बार एसोसिएशन के सैक्टरी लखविन्द्र सिंह सिद्धू, अमनदीप चिराग ढाणी, सुरेन्द्र निराणियां, अमनदीप कंबोज, बलदेव कृष्ण कंबोज, अमनदीप, हरचरण सिंह पप्पू, महिन्द्र बठला उर्फ काली बठला आदि उपस्थित थे।
चुनाव अधिकारी कार्यालय के बाहर डा. रिणवा ने कहा कि वे पिछले 2 महीनों से शहर के विभिन्न हिस्सों व गांवों में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक कोविड नियमों का पालन करते हुए घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। जहां से उन्हें भारी समर्थन हासिल हो रहा है। वहीं आने वाली 10 मार्च को कांग्रेस सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पांचों चुनावी राज्यों में गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपना एक-एक कीमती वोट अकाली दल के चुनाव निशान तकड़ी को देकर सुखबीर सिंह बादल के हाथ मजबूत करें।
फोटो नं 1 नामांकन पत्र भरते महिन्द्र रिणवा व जानकारी देते महिन्द्र रिणवा व सुरेश सतीजा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.