January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब276अप्रैल*हनुमानगढ़ रोड पर पड़े अधूरे विकास कार्य जल्द पूरे किये जायेंगे

पंजाब276अप्रैल*हनुमानगढ़ रोड पर पड़े अधूरे विकास कार्य जल्द पूरे किये जायेंगे

पंजाब276अप्रैल*हनुमानगढ़ रोड पर पड़े अधूरे विकास कार्य जल्द पूरे किये जायेंगे
अबोहर, 26 अप्रैल (शर्मा): अबोहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से हनुमानगढ़ रोड पर अधूरे पड़े विकास कार्य पुन: शुरू होने जा रहा है। हनुमानगढ़ तथा सीतो रोड पर सड़क का निर्माण कार्य उन्होंने शुरू करवाया था लेकिन पेमेंट की वजह से ठेकेदार कुछ काम बीच में छोड़कर चले गये थे। विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों से दोबारा ग्रांट जारी करवाई गई जिसके बाद अब ठेकेदार हनुमानगढ़ रोड पर रूके हुआ काम शुरू करने जा रहा है। मशीने आ चुकी हैं। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। तहसील कम्पलैक्स रोड व नामदेव चौक पर भी काम किया जायेगा। अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया था। जिसके चलते शहर में जगहजगह सफाई अभियान चलाकर सुंदर बनाया है। अमृत योजना के तहत शहर में काम करवाए थे। नई आबादी क्षेत्र में शहर में विकास कार्य जोरों पर चला था जिससे अबोहर शहर अच्छे शहरों में चुका है।
फोटो:4, हनुमानगढ़ रोड पर खड़ी मशीनें।