पंजाब27अक्टूबर*सदर थाना पुलिस ने पैसे छीनने वाले एक आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना को काबू किया
पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा) : सदर थाना के प्रभारी गुरविन्द्र सिंह, एएसआई भगवान सिंह, एएसआई जसवंत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 17800 रूपये तथा मोबाईल छीनने वाले एक आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र शिंगारा सिंह निवासी तरमाला थाना लम्बी जिला मुक्तसर साहिब को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाशीश ने उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में दूसरा आरोपी विकास कुमार उर्फ शेरू पुत्र मंगत राय वासी चक राधेवाला थाना बहाववाला फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने नरेश कुमार पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी केराखेड़ा के ब्यानों पर उसके साथ छीना झपटी करने वाले के खिलाफ मुकदमा नंबर 96, 26-10-2021 भादंसं की धारा 379-बी व 34 आईपीसी के तहत मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र शिंगारा सिंह व विकास कुमार उर्फ शेरू पुत्र मंगत राए निवासी चक राधे वाला थाना बहाववाला के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया । नरेश का आरोप है कि वह 24 तारीख को करीब साढे 12 बजे रेलवे फाटक बहावलवासी पर मौजूद थे। इसी दौरान दो युवक आए और उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में से 17800 रूपये व मोबाईल छीन लिया।
फोटो : 02, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*