पंजाब26अक्टूबर*मलोट चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने बिना नंबरी वाहनों व मोबाईल सुनने वालों के चालान काटे
अबोहर, 26 अक्तूबर (शर्मा):फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुरिंद्र सिंह, एएसआई राजपाल, एएसआई बाज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मलोट चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। बिना नंबरी मोटरसाईकिलों को रोककर उनके चालान काटे गये। जो लोग यातायात नियमों की उल्लंघना करते हैं जैसे वाहन चलाते समय मोबाईल सुनना, गलत दिशा में मुड़ा, के भी चालान काटे गये। एएसआई भूपिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह बाईक चलाते समय गाड़ी का इस्तेमाल न करें। जिन लोगों ने अपने वाहन पर नंबर प्लेट नहीं लगवाई वह जरूर लगवाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
फोटो:4, पुलिस पार्टी चालान काटते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक