पंजाब24फरवरी*नशीली गोलियों सहित काबू पति-पत्नी को जेल भेजा
अबोहर, 24 फरवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने 810 नशीली गोलियों सहित काबू किये गये आरोपी पति पत्नी लोकेश कुमार वासी ढाणी हिम्मतपुरा, पत्नी सिमरनजीत कौर पत्नी लोकेश कुमार वासी ढाणी हिम्मतपुरा को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव हिम्मतपुरा में चैकिंग के दौरान एक घर से 810 नशीली गोलियों सहित पति लोकेश पुत्र ओमप्रकाश, पत्नी सिमरनजीत कौर पत्नी लोकेश कुमार वासी ढाणी हिम्मतपुरा को काबू किया था।
फोटो:2 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*