October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब24फरवरी*नशीली गोलियों सहित काबू पति-पत्नी को जेल भेजा

पंजाब24फरवरी*नशीली गोलियों सहित काबू पति-पत्नी को जेल भेजा

पंजाब24फरवरी*नशीली गोलियों सहित काबू पति-पत्नी को जेल भेजा
अबोहर, 24 फरवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने 810 नशीली गोलियों सहित काबू किये गये आरोपी पति पत्नी लोकेश कुमार वासी ढाणी हिम्मतपुरा, पत्नी सिमरनजीत कौर पत्नी लोकेश कुमार वासी ढाणी हिम्मतपुरा को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव हिम्मतपुरा में चैकिंग के दौरान एक घर से 810 नशीली गोलियों सहित पति लोकेश पुत्र ओमप्रकाश, पत्नी सिमरनजीत कौर पत्नी लोकेश कुमार वासी ढाणी हिम्मतपुरा को काबू किया था।
फोटो:2 पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar