पंजाब23कपूर होटल मेंं विवाह शादियों व पार्टियों के लिए ए.सी. हॉल व रूम का विशेष प्रबंध
अबोहर, 23 सितंबर (शर्मा): संदीप सिनेमा पंप के निकट कपूर होटल का न्यू बैंकट फुली ऐसी हॉल बनाया गया। होटल के मालिक ने बताया कि इस होटल में विवाह शादियों के लिए ए.सी हॉल का विशेष प्रबंध किया गया है। यहां एसी रूम, बैंकट हॉल, किट्टी हाल, फैमिली हाल, एसी रैस्टोरेंट, एसी मीटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि होटल में कमरे भी किराये के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि होटल में कमरा लेने के लिए अपना पहचान पत्र साथ लायें बिना पहचान पत्र के कमरा नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :01634-220040, 98142-20040
फोटो:2, कपूर होटल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*