पंजाब22फरवरी*5 किलो चूरा पोस्त ट्राला चालक को जेल भेजा
अबोहर, 22 फरवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी गुरमीत सिंह ने 5 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए ट्राला चालक गुरमीत सिंह पुत्र बिक्कर सिंह वासी मॉडल स्कूल सादिक जिला फरीदकोट को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी स्टेट नाका गुमजाल पर नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक ट्राला आता दिखाई दिया। शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र बिक्कर सिंह वासी मॉडल स्कूल सादिक जिला फरीदकोट के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 15, 19.02.2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी