पंजाब20जून*ठेका शराब देसी सहित एक काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 20 जून (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार ठेका शराब देसी सहित काबू किये गये आरोपी राजिंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र मोहन लाल वासी अजीमगढ़ अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार अपनी टीम के साथ हनुमानगढ़ रोड पर जा रहे थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि राजिंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र मोहन लाल वासी अजीमगढ़ अबोहर शराब बेचने का काम करता था। अगर उसे काबू किया जाये तो उससे भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। पुलिस ने छापा मारा तो उससे भारी मात्रा में ठेका देसी शराब मोटा संतरा बरामद की। अरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो: 7 पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें