July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब19मार्च*नाबालिग छात्रा को भगाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब19मार्च*नाबालिग छात्रा को भगाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब19मार्च*नाबालिग छात्रा को भगाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 19 मार्च (शर्मा): नगर थाना 1 के प्रभारी गुरचरण सिंह, एएसआई बहादुर सिंह ने लड़की की माता शीला रानी पत्नी करनैल सिंह के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 35, 17.03.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र गुरनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्रा सरकारी स्कूल की 10वीं कक्षा में पढ़ती है।
ढाणी मसीत टिब्बा में दसवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा को यहीं का निवासी गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र गुरनाम सिंह निवासी लेकर फरार हो गया था। लड़की के परिजनों ने नगर थाना पुलिस के प्रभारी गुरचरण सिंह, एएसआई बहादुर सिंह को युवक के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की थी। लड़की की माता ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। ढाणी मसीत टिब्बा में रहने वाला युवक गुरमीत सिंह उसे झांसा देकर लेकर फरार हो गया है। मामले की जांच एएसआई बहादुर सिंह कर रहे हैं।
फोटो:6 जानकारी देते परिजन।