पंजाब19अप्रैल*मारपीट करने तथा चोरी करने का तीसरा आरोपी बग्गा सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 अप्रैल (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, चौकी पटीसदीक प्रभारी एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल बलकौर सिंह व अन्य टीम ने 2019 में खेत में चोरी व मारपीट करने के मामले में तीसरे आरोपी बग्गा सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी अजीत नगर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी बारीकी से पूछताछ कर सामान बरामद करवाना है। मिली जानकारी अनुसार गांव कंधवाला निवासी जसवंत सिंह पुत्र अजीत सिंह के बयानों के आधार पर खुईखेड़ा रूकना उसके खेत में मारपीट कर सामान चोरी किया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा नं. 91, 4.07.2019 भांदस की धारा 427, 380, 506, 323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पहले पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है अब बग्गा सिंह को पुलिस ने काबू किया है। चौथा आरोपी जगदीश सिंह वासी अजीत नगर अभी फरार बताया जा रहा है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।