January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब19अप्रैल*खुईयांसरवर में मंगतराम सोनी की दुकान में चोरी के मामले में आठवीं आरोपी महिला को जेल भेजा

पंजाब19अप्रैल*खुईयांसरवर में मंगतराम सोनी की दुकान में चोरी के मामले में आठवीं आरोपी महिला को जेल भेजा

पंजाब19अप्रैल*खुईयांसरवर में मंगतराम सोनी की दुकान में चोरी के मामले में आठवीं आरोपी महिला को जेल भेजा
अबोहर, 19 अप्रैल (शर्मा): गांव खुईयांसरवर में 2019 में मंगतराम सोनी की दुकान में घात लगाकर चोरी करने का मामला काफी चर्चा में रहा था। इस मामले में पुलिस अब तक 7 आरोपियों को काबू कर चुकी है तथा कुछ सामान भी बरामद करवाया है। इसी मामले में थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर व हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने बकैन निवासी रानी पत्नी रोशन उर्फ दर्शन सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला से पुलिस ने पूछताछ की है। आरोपी महिला को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। अभी इस मामले में कुछ आरोपी फरार बताये जो रहे हैं। मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी राजवीर कौर ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार खुईयांसरवर में सुनार की दुकान पर 27.11.19 को रात्रि समय अज्ञात चोरों ने मंगतराम पुत्र रेशम सोनी की दुकान पर घात लगाकर लाखों रूपये का सामान चोरी किया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा नं. 165, 28.11.2019 को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, आरोपी महिला व पुलिस पार्टी।

Taza Khabar