October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब18फरवरी*अबोहर के मुख्य शिवपुरी में शिवरात्रि बडी धूमधाम से मनाई गई

पंजाब18फरवरी*अबोहर के मुख्य शिवपुरी में शिवरात्रि बडी धूमधाम से मनाई गई

पंजाब18फरवरी*अबोहर के मुख्य शिवपुरी में शिवरात्रि बडी धूमधाम से मनाई गई
-शिवरात्रि के पावन अवसर पर कई संस्थाओं द्वारा अलग अलग स्टालें लगाई गईं, संगतों ने किया लंगर ग्रहण
अबोहर, 18 फरवरी (शर्मा): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्य शिवपुरी इंदिरा नगरी अबोहर में श्री महादेव अमरनाथ सेवा समिति की ब्रांच द्वारा 25वां विशेष लंगर लगाया गया, जिसमें छोले पूरी के साथ खीर व पाव भाजी विशेष तौर पर तैयार की गई। संस्था के राज कुमार शर्मा एंड फ्रेंड अशोक मिढा, मोहित मिढा, बिटू नागपाल, ओम प्रकाश भटेजा, शर्मा डिपू वाले, डब्बू ब्बर, शर्मा कचौरी वाले, राजूस्थानी व अन्य सेवादारों ने 25वां विशेष लंगर लगाया और संगतों ने लंगर ग्रहण किया। इसी तरह शिव शंकर सेवा दल रजि. अबोहर द्वारा विशेष तौर पर लंगर लगाया गया। भोले शंकर की शिवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार को 101 कंजक पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर राजिन्द्र गगनेजा, डा. गुलशन भठेजा, रघु मल्होत्रा, रमन नागपाल, अनिल शर्मा, हैप्पी मनोचा, कृष्ण सेतिया, प्रवीण रहेजा, राकेश वधवा, अभिषेक चौहान, राजिन्द्र कुमार बिन्टा, दीपक सेतिया के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोले नाथ की विशेष पूजा करवाई गई और लोगों ने भोले नाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ा कर आशीर्वाद लिया।
फोटो 02 : मुख्य शिवपुरी में पूजन करते व लंगर ग्रहण करते श्रद्धालू

Taza Khabar