पंजाब17अक्टूबर*1 क्विंटल 75 किलो चूरा पोस्त व कार सहित काबू आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 17 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी बजीतपुर भोमा ने 1 क्विंटल 75 किलो चूरा पोस्त व कार सहित पकड़े गए आरोपी कुलविंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र सुखलखन सिंह वासी मोहनगढ़ रत्ता थाना गुरूहरसहाय जिला फिरोजपुर, सुखचैन सिंह पुत्र गुचरण सिंह वासी मोहनगढ़ रत्ता थाना गुरूहरसहाय को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह, सीआईए स्टाफ फाजिल्का-1 के प्रभारी अमरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव राजपुरा के निकट नाकाबंदी कर रखी थी। इतने में राजस्थान की ओर से एक कार एचआर 70बी 4730 को रूकने का ईशारा किया। डीएसपी विभोर शर्मा की उपस्थिति कार की तलाशी लेने पर कार में से 1 क्विंटल 75 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलविंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र सुखलखन सिंह वासी मोहनगढ़ रत्ता थाना गुरूहरसहाय जिला फिरोजपुर, सुखचैन सिंह पुत्र गुचरण सिंह वासी मोहनगढ़ रत्ता थाना गुरूहरसहाय जिला फिरोजपुर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। डीएसपी कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि रिमांड के दौरान जो जानकारी मिली है उसके आधार पर जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व बरामद पोस्त के साथ आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*