पंजाब14*मलोट चौक पर पुलिस ने की नाकाबंदी
अबोहर, 14 जुलाई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई बाज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मलोट चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे गए। कईयों को चेतावनी दी कि अपने वाहनों के दस्तावेज साथ रखें।
फोटो : 4, पुलिस टीम चैकिंग करते हुए।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।