August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब14जुलाई*अबोहर सदर थाना पुलिस ने 340 नशीली गोलियों सहित काबू किया, पुलिस रिमांड पर

पंजाब14जुलाई*अबोहर सदर थाना पुलिस ने 340 नशीली गोलियों सहित काबू किया, पुलिस रिमांड पर

पंजाब14जुलाई*अबोहर सदर थाना पुलिस ने 340 नशीली गोलियों सहित काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 14 जुलाई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर मैडम राजवीर कौर, एएसआई सुखमंदर सिंह दौराने गश्त गांव सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक ट्रक ट्राला पीबी 05 एबी 3510 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर ट्राले की तलाशी ली तो ट्राले में से 340 नशीली गोलियां बरामद की गई। पकड़े गए ड्राईवर की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र संजीव कुमार, राजिंद्र कुमार उर्फ रिंकू पुत्र परमजीत सिंह वासी सुग्गा तहसील पटी जिला तरनतारन के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar