पंजाब09नबम्बर*शराब मामले में भगौड़े आरोपी को काबू किया, जेल भेजा
अबोहर, 9 नवंबर (शर्मा) : फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह, एसपीडी अजयराजबीर सिंह, एसपी क्राईम एंड वूमैन अवनीत कौर सिद्धू, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा भगौड़े आरोपियों को पकडऩे के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पीओ स्टाफ के प्रभारी सवार सिंह, एएसआई बघेल सिंह, हैंड कांस्टेबल प्रेम सिंह, हैंड कांस्टेबल जरनैल सिंह, होम गार्ड जवान मोहन सिंह ने नगर थाना 2 के अदालत से भगौड़े आरोपी साहिल पुत्र गुरदयाल सिंह वासी वरियाम नगर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया, आरोपी साहित सिंह को कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के आदेश जारी किए। साहिल पुत्र गुरदयाल के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने मुकदमा नंबर 50, 10-6-2018 को एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी अदालत में से तरीकों पर पेश नहीं हुआ अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया।
फोटो : 03, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की