पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): हाल ही में बनी अबोहर के आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटने लगी। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ऑन डाट कोरियर ने कहा कि आभा स्केयर में अभी बिल्डिंगें भी अच्छी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई और नई सड़क अभी से टूटने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने इस सड़क को बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:2, आभा स्केयर को जाने वाले टूटी सड़क।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय