पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): हाल ही में बनी अबोहर के आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटने लगी। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ऑन डाट कोरियर ने कहा कि आभा स्केयर में अभी बिल्डिंगें भी अच्छी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई और नई सड़क अभी से टूटने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने इस सड़क को बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:2, आभा स्केयर को जाने वाले टूटी सड़क।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पंजाब09जनवरी25*एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ‘डीजीपी कोमोडेशन डिस्क अवार्डÓ से सम्मानित
पंजाब09जनवरी25*धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
पंजाब08जनवरी25*मारपीट के आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा