पंजाब07सितम्बर*रेलवे स्टेशन पर मोबाईल छीनने वाले गिरोह का एक सदस्य काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 6 सितंबर (शर्मा): रेलवे थाना के प्रभारी कस्तूर लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मोबाईल छीनने वाले गिरोह के सदस्य सन्नी पुत्र लीडर सिंह वासी राजीव नगर नई आबादी अबोहर को पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और मोबाईल बरामद किया है। आज उसे न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब तक इनसे 7 मोबाईल बरामद हो चुके है। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि कुछ मोबाईलों की पहचान हो चुकी है जबकि कुछ के ईएमई नंबर दिये हैं। जिसके मोबाईल हों वह रेलवे थाना आकर मोबाईल की पहचान कर सकता है। रेलवे पंजाब पुलिस ने करण तिन्ना के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 14, 2-09.2021 भांदस की धारा 411, 379बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
फोटो:7, आरोपी व बरामद मोबाईल दिखाती पुलिस
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज14अगस्त25*हाईकोर्ट ने कहा- अपराध की गंभीरता किशोर को जमानत देने से इनकार करने का आधार नहीं_*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*