पंजाब07दिसम्बर2022*रेलवे पंजाब पुलिस द्वारा स्टेशन पर चैकिंग जारी
अबोहर, 07 दिसंबर (शर्मा/सोनू): रेलवे पुलिस के डीजेपी के दिशा निर्देशों पर सभी रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग करने के निर्देश जारी किये हैं। डीएसपी जतिंद्र सिंह बावा के नेतृत्व में रेलवे थाना अबोहर के प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई वधावा सिंह, एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई अजीत सिंह, एएसआई भजन लाल, एएसआई केवल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे स्टेशन पर गाडिय़ों की चैकिंग की। इसके अलावा थाना प्रभारी पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों की भी चैकिंग की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ट्रेन में सफर करते समय लावारिस वस्तु को न छुएं। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो: 2 रेलवे स्टेशन व पार्किंग स्थल पर चैकिंग करती पुलिस टीम।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”