May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब06जुलाई*गिदड़ांवाली में कातिलाना हमला करने मामले में लाली, सन्नी,बागी गिरफ्तार को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब06जुलाई*गिदड़ांवाली में कातिलाना हमला करने मामले में लाली, सन्नी,बागी गिरफ्तार को रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब06जुलाई*गिदड़ांवाली में कातिलाना हमला करने मामले में लाली, सन्नी,बागी गिरफ्तार को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 06 जुलाई (शर्मा/सोनू) : अबोहर सबडिवीजन के डीएसपी संदीप सिंह, थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई बलविंद्र सिंह ने गांव गिदड़ांवाली में कातिलाना हमला के मामले में 15 लोगों के खिलाफ इरादा कत्ल का मामला दर्ज किया था। इस मामले में तीन आरोपियों संदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र नत्तू सिंह वासी पन्नीवाला, बाग सिंह उर्फ बागी पुत्र बलवीर सिंह वासी तूतवाला, गुरलाल सिंह उर्फ लाली वासी तूतवाला को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सेवा सिंह पुत्र बाग सिंह वासी दीवानखेड़ा के बयानों पर उनपरकातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा नं. 84, 4.07.2022 भांदस की धारा 307, 324, 323, 427, 148, 149, 120बी के तहत सुखविंद्र सिंह उर्फ सुक्खा एलीयन पुत्र हरदीप सिंह, बलवंत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह वासी गिदड़ांवाली, संदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र नत्तू सिंह वासी पन्नीवाला, बाग सिंह उर्फ बागी पुत्र बलवीर सिंह वासी तूतवाला, गुरलाल सिंह उर्फ लाली वासी तूतवाला, दीपू पुत्र भगतू वासी गिदड़ांवाली, रमनदीप सिंह पुत्र छिंदर सिंह, छिंदर सिंह पुत्र जागर सिंह वासी गिदड़ांवाली, रविंद्र कुमार उर्फ रवि पुत्र खुशहाल सिंह वासी दीवानखेड़ा व अन्य 4-5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई बलविंद्र सिंह कर रहे हैं। डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी

About The Author