पंजाब03जून*CM भगवंत मान के दौरे से पहले सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे AAP विधायक का भारी विरोध,वापस लौटे,_*
*_03 जून शुक्रवार 2022_*
*_पंजाब: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को उनके परिजनों से मिलने मानसा स्थित मूसा गांव आने वाले थे. उससे पहले ही लेकर मूसा में हंगामा और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आने से पहले गांव वालों और रिश्तेदारों ने इसका जमकर विरोध किया. सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर लोगों ने पुलिस और सीएम मान के खिलाफ नारेबाजी भी की. फिलहाल घर के बाहर पुलिस तैनात है. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन ने इस आशय की जानकारी नहीं दी थी कि सीएम मान, मूसा आएंगे या नहीं._*
*_विरोध की वजह से आप विधायक लौटे:_*
_वहीं सीएम के दौरे से पहले वहां पहुंचे स्थानीय विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली को वापस लौटना पड़ा. लोगों ने उनका भारी विरोध किया और नारेबाजी की जिसके बाद वे मौके से वापस चले गए. लोगों के विरोध पर स्थानीय आप विधायक बनावली कहा कि, मुझे परिवार से कोई शिकायत नहीं है, सभी लोग अपने हैं. अगर प्रशासन से कोई गलती हुई है तो मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं. यह मेरा अपना परिवार है. इतना कहने के बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर वापस चले गए. लगातार विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. गुरप्रीत सरदुलगढ़ में मानसा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं._
*_रद्द हो सकता है सीएम का दौरा:_*
_वहीं भारी विरोध की वजह से सीएम भगवंत मान का मूसेवाला के घर का दौरा रद्द हो सकता है. समाचार लिखे तक मिली जानकारी के अनुसार सीएम की विजिट के लिए लगाई गई सुरक्षा हटा ली गई है. शुभदीप सिंह सिद्धू (28) उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले के समय वे महिंद्रा थार जीप से जा रहे थे. हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है._

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न