पंजाब01दिसम्बर23*अपहरण करने के आरोपी महिला पी.ओ. विमला देवी काबू
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह द्वारा अदालतों से भगौड़ा हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए मुहिम चला रखी है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एएसआई जगराज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अपहरण व मारपीट के आरोप में पीओ हुई महिला विमला देवी पत्नी धर्मपाल वासी टिलियांवाली जिला फाजिल्का को काबू करने में सफलता हासिल की है। अदालत ने विमला रानी को 1.4.23 को भगौड़ा घोषित किया था। पुलिस ने उसे आज काबू किया व आज उसे यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जायेगा।
फोटो : 3, पुलिस पार्टी व आरोपी महिला।

More Stories
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना महावन पुलिस द्वारा एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 150 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग मे दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*