पंजाब 30 सितम्बर 2024* गांव कंधवाला अमरकोट में वार्ड नं. 7 से परमजीत कौर को र्निविरोध पंचायत मैंबर चुना
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): पंजाब में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। 15 अक्तूबर को पूरे पंजाब में पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ऐलान किया था कि जिस गांव में सर्वसम्मति से सरपंच चुना जायेगा उसे स्पैशल ग्रांट दी जायेगी। गांव कंधवाला अमरकोट में वार्ड नं. 7 से परमजीत कौर को सर्वसम्मति से पंचायत मैंबर चुना गया है। उन्हें सर्वसम्मति से पंच बनाये जाने से गांववासियों की सराहना की जा रही है वहीं उन्हें बधाई देने वालों के भी तांते लगे हुए हैं। परमजीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया।
फोटो:1, र्निविरोध सरपंच चुनी गई परमजीत कौर व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सतना14अक्टूबर25*सतना में GST टीम की बड़ी कार्रवाई, दिवाली से पहले Tax चोरी पर शिकंजा, बिना बिल गुटखा ले जा रहा ट्रक जब्त*
रीवा14अक्टूबर25*पंचायत सचिव की अश्लील हरकत महिला रोजगार सहायक से सरेराह की छेड़छाड़, मामला दर्ज*
मथुरा14अक्टूबर25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद के सभी थानों में महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूक किया*