पंजाब 30 अगस्त *विवाहिता को दहेज के लिए मौत के घाट उतारने के आरोप में पति, देवर, ननद व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 30 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): नई आबादी अबोहर गली नं. 11 निवासी रितिक गुंबर पुत्र रमेश गुंबर के बयानों के आधार पर थाना अरनीवाला पुलिस ने उसकी बहन को दहेज के लिए ससुराल द्वारा मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 100, 29.08.22 भांदस की धारा 304बी, आईपीसी के तहत शुभम, आयुष पुत्रान ब्रह्मप्रकाश उर्फ बिट्टु बजाज, ननद चांदनी, सास सुनीता रानी, ससुर ब्रह्मप्रकाश उर्फ बिट्टु बजाज वासी अरनीवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुंबर ने बताया कि उसकी बहन साजिया की शादी वर्ष 2018 में हुई थी और 1 वर्ष पहले लडक़े ने जन्म लिया था जिसका 6 माह पहले निधन हो गया। गुंबर ने बताया कि उसका जीजा, बहन के सास-ससुर उनसे कार की मांग करते थे। गत दिवस साजिया के ससुराल से फोन आया कि अपनी बहन को ले जाये जब वह अपनी बहन साजिया के ससुराल अरनीवाला पहुंचे तो पता चला कि अस्पताल में दाखिल है। जब वह अपनी बहन से मिलने पहुंचे तो उसकी बहन ने आपबीती सुनाई और उसकी मौत हो गई। सबइंस्पैक्टर इकबाल सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। सभी आरोपी घर को ताला लगाकर फरार बताये जा रहे हैं।
फोटो:3, आरोपी देवर, ननद, सास-ससुर व पति।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-