पंजाब 28 सितम्बर 2024* ग्रीन सिटी टीम के साथ मिलकर विधायक संदीप जाखड़ व उनकी टीम ने किया पौधारोपण
अबोहर, 28 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): आज सफाई अभियान के दौरान ग्रीन सिटी टीम व विधायक संदीप जाखड़ ने पौधारोपण किया गया। ग्रीन सिटी टीम के सदस्य डॉ. अमन अरोड़ा, गौतम सेतिया, सौरभ डोडा, प्रवीण गोयल, विक्की, सौरभ, हरीश, राज कुमार, गगन, कुलवंत, मोनू, पूरन, सोहल राम, नरेश वतराना, आरएसएस के प्रमुख अधिकारी ओमप्रकाश भुक्करका ने पौधारोपण किया। इस मौके पर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा ग्रीन सिटी टीम बहुत ही बढिय़ा काम कर रही है। शहरवासियों को भी इसी तरह शहर को हरा-भरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार पेड़ों की हो रही कटाई के कारण हमारा पर्यावरण गर्म होता जा रहा है। यदि हमने अभी पेड़ नहीं लगाये तो आने वाले पीढ़ी को अनेकों संकटों का सामना करना पड़ेगा।
फोटो : 4 पौधारोपण करते ग्रीन सिटी अबोहर टीम के सदस्य।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पूर्णिया बिहार 5 जुलाई 25* पूर्व पूर्णिया सदर विधानसभा प्रत्याशी अजय स्वर्ण ने थामा राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी का हाथ।
लखनऊ5जुलाई25*BBD ग्रुप की 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त*