पंजाब 26 सितम्बर 2024* सदर थाना अबोहर के प्रभारी दविंद्र सिंह ने पद्भार संभाला
नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : दविंद्र सिंह
अबोहर, 26 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ तथा एसपी हैडक्वाटर के दिशा निर्देशों पर थाना प्रभारियों की बदलियां की गई हैं। सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह को लगाया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। दविंद्र सिंह ने कहा कि इलाके में नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि आपके गांव या आस-पास नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा।
फोटो:4, थाना प्रभारी दविंद्र सिंह।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या5जुलाई25*बाग़ से सटा विद्युत खंभा बना खतरे का कारण, हटवाने की माँग
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
अयोध्या5जुलाई25*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल