पंजाब 25 फरवरी *5 किलो पोस्त सहित ड्राईवर कंडक्टर को जेल भेजा
अबोहर, 25 फरवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने 5 किलो पोस्त आरोपी ड्राईवर कंडक्टर बख्शीश सिंह पुत्र पाल सिंह वासी रहदल के थाना पटी जिला तरनतारन व अंकतपाल सिंह उर्फ सुखदेव पुत्र मंगल सिंह वासी नारली हाल तलवंडी बुध जिला तरनतारन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि , एएसआई सुखदेव सिंह नाका गुमजाल ने राजस्थान से आ रहे एक ट्रक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो ट्रक में से 5 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान बख्शीश सिंह पुत्र पाल सिंह वासी रहदल के थाना पटी जिला तरनतारन व अंकतपाल सिंह उर्फ सुखदेव पुत्र मंगल सिंह वासी नारली हाल तलवंडी बुध जिला तरनतारन के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया था।
फोटो : 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*