October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 20 फरबरी *डीएसपी गुरमीत सिंह व थाना प्रभारी बहाववाला ने राजपुरा नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की

पंजाब 20 फरबरी *डीएसपी गुरमीत सिंह व थाना प्रभारी बहाववाला ने राजपुरा नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की

पंजाब 20 फरबरी *डीएसपी गुरमीत सिंह व थाना प्रभारी बहाववाला ने राजपुरा नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की
अबोहर, 20 फरवरी (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने के लिए मुहिम चला रखी है और नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाइ के निर्देश दिये हैं। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के नेतृत्व में क्राईम एंड वूमैन के डीएसपी गुरमीत सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी लखविंद्र सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा राजस्थान से आने वाली बसों को चैक किया गया। इसीके साथ राजस्थान की ओर से आने वाली गाडिय़ों को भी चैक किया गया। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पंजाब में नशों की रोकथाम के लिए यह नाकाबंदी की गई है। उन्होंने गांववासियों, सरपंचों, पंचों से अपील की है कि अगर आपके गांव या क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उन्हें काबू किया जा सके ओर नौजवानों को बचाया जा सके।
फोटो:3, चैकिंग करती पुलिस।