December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 17 सितम्बर 2024* *अबोहर की बेटी सिमरन ने भारतीय सेना में अफसर बनकर बढ़ाया अबोहर का मान

पंजाब 17 सितम्बर 2024* *अबोहर की बेटी सिमरन ने भारतीय सेना में अफसर बनकर बढ़ाया अबोहर का मान

पंजाब 17 सितम्बर 2024* *अबोहर की बेटी सिमरन ने भारतीय सेना में अफसर बनकर बढ़ाया अबोहर का मान
*-मेहनत करो कुछ भी असंभव नहीं-सिमरन*
*-सिमरन दूसरी लड़कियों के लिये मिसाल है-गगन चुघ*
अबोहर-17 सितम्बर -ढाबा कोकरिया निवासी एडवोकेट विवेक गुलबदर और सोनिका रानी की होनहार बेटी सिमरन ने भारतीय सेना में अफसर बनकर अबोहर और अपने माँ बाप का नाम रोशन किया बनने की ख़ुशी में बॉम्बे इंस्टिट्यूट में सिमरन का सम्मान किया गया।
इस मौके पर सिमरन के पिता एडवोकेट विवेक गुलबदर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर गगन चुघ ने कहा कि सिमरन द्वारा हासिल की गई उपलब्धि न केवल उसके माता पिता बल्कि समूचे इलाके हेतु गर्व की बात है।इस मौके पर विवेक गुलबदर ने कहा कि सिमरन दूसरी लड़कियों के लिए भी एक मिसाल है और वे भी सिमरन की तरहं यह गौरव हासिल कर सकती हैं।वहीँ सिमरन ने कहा कि अगर युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करके उस पर मेहनत करें तो कुछ भी असंभव नही है।इस मौके पर बॉम्बे इंस्टीट्यूट और अरोड़ा विकास मंच द्वारा सिमरन को सम्मानित कर उंन्हे बधाई देने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।
इस मौके पर सुभाष शास्त्री,रविंदर सिडाना व अर्शदीप कौर व सुदेश रानी आदि उपस्थित थे

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.