पंजाब 17 जुलाई *बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल ने किया तहसील कम्पलैक्स में पानी निकासी के लिए बने बोरों का निरीक्षण किया
अबोहर, 17 जुलाई (शर्मा/सोनू): बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल ने तहसील कम्पलैक्स में पानी निकासी के लिए बनाए गए बोरों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि बारिश अधिक होने से तहसील कम्पलैक्स में पानी भर गया था जिसे नगर निगम ने जरनैटर लगाकर इंजन की सहायता से पानी निकाला। इसके बाद जमीनी बोर जो बंद हो गया था उसे ठीक करवाया गया और पानी निकाला गया। प्रधान अमनदीप धारीवाल ने बताया कि पानी की समस्या से निपटने के लिए तहसील कम्पलैक्स में जमीनी बोर करवाये गये थे। इस मौके पर उनके साथ एडवोकेट देसराज कम्बोज, एडवोकेट तेजिंद्र खालसा, नरेश कम्बोज आदि मौजूद थे।
फोटो:5, जमीनी बोरों का निरीक्षण करते प्रधान अमनदीप धारीवाल व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*